उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। भिटौली थाना क्षेत्र के अगया पुल पर रोडवेज की तीन सरकारी बसें आपस में भिड़ गईं। इस दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब दो बस चालक तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। महाराजगंज से गोरखपुर जा रही एक बस और गोरखपुर से आ रही दूसरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी बस भी अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कई लोग अपनी सीटों से गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बसों से निकालकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। घायलों में अमित कुमार सिंह, वीरेंद्र चौहान, अमरनाथ, सुमन, आरती, रामधनी, इस्माइल और नाथू समेत कई लोग शामिल हैं।
भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।