शिवहर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जहां सभी दलों के प्रत्याशी पोस्टर-बैनर और रोड शो के जरिए वोट मांग रहे हैं, वहीं शिवहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह ने प्रचार का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। उन्होंने गले से लेकर पैरों तक खुद को जंजीरों में जकड़ लिया है और इसी हालत में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
जंजीरों में लिपटा प्रचार, 8 साल से बढ़ रही दाढ़ी
संजय संघर्ष सिंह का कहना है कि यह जंजीरें उनके संघर्ष और सिस्टम की लापरवाही का प्रतीक हैं। उनका आरोप है कि शिवहर के अदौरी खोरी पाकर इलाके में वर्षों से पुल निर्माण अधर में लटका है। उन्होंने कहा कि जब तक यह पुल नहीं बनेगा, वे अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।
उन्होंने बताया,
“मेरी दाढ़ी सरकारी है और सांसद-विधायक की दी हुई बीमारी है। जब तक पुल नहीं बनेगा, न मैं दाढ़ी कटवाऊंगा, न चैन की सांस लूंगा।”
हर चुनाव में देते हैं सिस्टम को चुनौती
संजय संघर्ष सिंह का यह अनोखा अंदाज नया नहीं है। वे पिछले आठ सालों से हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरते हैं। उनका संकल्प है —
“जब पुल बनेगा, तब उसी पुल पर चढ़कर अपनी दाढ़ी कटवाऊंगा।”
उनकी यह जिद और अनोखी प्रचार शैली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में उनके इस तरीके से लोग हैरान भी हैं और उत्सुक भी।
शिवहर में दूसरे चरण में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शिवहर सीट पर मतदान होना है। यहां सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इस बीच संजय संघर्ष सिंह का “जंजीर वाला प्रचार” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।