गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शक के चलते अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर सीधे थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक ने थाने में पहुंचते ही थानेदार से कहा, "घर जाकर लाश उठा लो, पत्नी की हत्या कर दी है।" इस बात को सुनते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
घटना गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड नंबर-2 की है। बुधवार सुबह कर्नाटक में कारपेंटर का काम करने वाला अंगद शर्मा अचानक थाने पहुंचा और बताया कि उसने अपनी पत्नी नेहा शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां कमरे के अंदर बेड पर नेहा की लाश खून से लथपथ हालत में मिली। कमरे में फर्श पर खून फैला हुआ था।
पुलिस के अनुसार, अंगद हत्या के बाद करीब एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा, फिर थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
दो साल पहले की थी लव मैरिज
अंगद शर्मा मूल रूप से बाहिलपार गांव का निवासी है। दो साल पहले उसने नेहा शर्मा से प्रेम विवाह किया था। नेहा उसी के गांव में, घर के सामने रहने वाली थी। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिवार वालों ने शादी का विरोध किया, जिसके चलते कपल ने मंदिर में जाकर शादी की थी।
शादी के बाद अंगद, नेहा को लेकर कर्नाटक चला गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह उसे वापस गांव लाया और गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में किराए का कमरा दिलवाया। नेहा वहां कुछ दिन रही, फिर अपनी बड़ी बहन के घर चली गई और गीडा क्षेत्र में एक वाहन एजेंसी में काम करने लगी।
शक ने ली जान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंगद को शक था कि नेहा का किसी अन्य युवक से अफेयर है। दो महीने पहले जब वह कर्नाटक से लौटा, तो उसने नेहा को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा। जब अंगद ने पूछा तो नेहा ने बताया कि वह कंपनी के प्रोजेक्ट पर बात कर रही है। इसके बाद पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होने लगे।
हत्या से एक दिन पहले यानी 3 जून की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। अगले दिन सुबह अंगद ने नेहा के सिर पर वार किया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
बहन ने की फांसी की मांग
मृतका नेहा की बहन सुशीला ने बताया कि उसकी बहन ने दो साल पहले अपनी मर्जी से अंगद से शादी की थी। उसने बताया कि अंगद ने नेहा की हत्या करने के बाद थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सुशीला ने मांग की है कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।
पुलिस का बयान
गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।