लखनऊ। आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ शनिवार को नहाय-खाय के साथ हो गया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी भाषा में लोगों को छठ की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में कहा, “रउवा सब पर छठी मईया के कृपा बनल रहे।”
सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि सूर्य उपासना और लोक आस्था का यह महापर्व श्रद्धा, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने व्रत रखने वाली माताओं और बहनों के लिए विशेष मंगलकामनाएं देते हुए कहा, “छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का अनुपम संगम है। सूर्य उपासना हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देती है। यह केवल पूजा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि छठी मईया की कृपा से सभी अपने संकल्पों में सफल हों और स्वास्थ्य, सुख तथा समृद्धि प्राप्त करें। उन्होंने कामना की कि यह महान परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी यूं ही बनी रहे।
पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन।”
पीएम मोदी ने छठ को सादगी, संयम और पवित्रता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि छठ की प्राचीन परंपरा ने भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव डाला है और अब यह उत्सव पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की पहचान बन चुका है।
“मेरी कामना है कि छठी मईया सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें,” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा।