लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में नाक की हड्डी के ऑपरेशन के दौरान 19 वर्षीय भोजपुरी कलाकार प्रिंस यादव की मौत हो गई। घटना साउथ सिटी स्थित एक निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में हुई, जहाँ परिजन और अस्पताल प्रशासन के बीच हंगामा देखने को मिला।
परिवार के अनुसार, डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले बताया था कि यह एक छोटा सा ऑपरेशन है और मरीज को कुछ ही देर में छुट्टी दे दी जाएगी। हालांकि, पिता रामबाबू यादव ने आरोप लगाया कि 15 मिनट का ऑपरेशन तीन घंटे तक चला और इस दौरान किसी ने भी उन्हें कोई सूचना नहीं दी।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और उन्हें बरगलाया। जब परिवार ओटी पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि प्रिंस की मौत हो चुकी थी। इस पर परिवार ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी सीएमओ को दी जा चुकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंस यादव मूल रूप से रायबरेली के गुरुबक्शगंज के कुंसा दिलीप शाह खेड़ा के निवासी थे और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय कलाकार थे।