भोपाल: मध्य प्रदेश में नवरात्रि से पहले गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर सियासी और सामाजिक विवाद बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में कुछ हिंदू संगठनों ने गरबा आयोजकों से कहा है कि पंडाल के बाहर भगवान के वराह अवतार की तस्वीर लगाकर उसकी पूजा करने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाए, ताकि केवल हिंदू धर्म के लोग ही अंदर आ सकें।
इस मसले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया कि गरबे में गैर-हिंदुओं का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आना है तो अपनी मां, अम्मी, बहन, मौसी, अब्बा और चच्चा को लेकर आओ, देवी का प्रसाद खाओ, आशीर्वाद लो और हिंदू धर्म स्वीकार करो।”
वहीं, इस बयान पर कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुसलमान गरबे में जाता ही क्यों है? उसे नहीं जाना चाहिए। बीजेपी को हर त्योहार से पहले विवाद खड़ा करने की आदत है।”
मध्य प्रदेश में इस मुद्दे को ‘गरबा जिहाद’ के संदर्भ में उठाया जा रहा है। हिंदू संगठन और कुछ राजनीतिक नेता इसे रोकने की मांग कर रहे हैं। नवरात्रि के इस पर्व के दौरान गरबा पंडालों में प्रवेश को लेकर पहले से ही गर्माहट देखने को मिल रही है।