मथुरा/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की पिछली सरकारें, जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताती थीं, भारत को विश्व शक्ति बनाने में नाकाम रहीं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में इस असंभव को संभव कर दिखाया है।
मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “पिछली सरकारों के लोग भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए ‘असंभव’ शब्द जोड़ते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र को आत्मसात कर इस असंभव को संभव बना दिया है। आज भारत का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की क्षमता रखता है।”
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी के तीसरे संस्करण की तैयारियों का जायजा लिया। इस बार प्रदर्शनी में 2,500 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं और रूस साझेदार देश है।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को तैयारियों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कई विभागों की तैयारी पर असंतोष भी जताया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है, जिसमें कई देशों के राजनयिकों के शामिल होने की उम्मीद है।