फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश):
फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद स्थित हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरने के दौरान एक चार्टर प्लेन अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया और बाउंड्री वॉल के पास जाकर रुक गया। हादसे में प्लेन में सवार सभी छह लोग, जिनमें दो पायलट और चार यात्री शामिल थे, बाल-बाल बच गए।
घटना सुबह करीब 10:15 बजे की है। जानकारी के अनुसार, भोपाल के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का टू प्लस 6 चार्टर प्लेन जब रनवे पर करीब 400 मीटर आगे बढ़ा, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल की ओर मुड़ गया। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को समय रहते रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्लेन में सवार लोग
प्लेन में वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोरा, एसबीआई के हेड सुमित शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) राकेश टिक्कू, और यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष पांडे सवार थे। पायलट नसीब बमन और प्रतीक फर्नाडीज़ विमान उड़ा रहे थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ अजय वर्मा, और मोहम्मदाबाद कोतवाली की टीम तुरंत एयरस्ट्रिप पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी एहतियातन मौके पर बुलाया गया।
प्लेन के टायर में हवा कम होने से हुआ हादसा
मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के एक पहिए में हवा कम थी। इसी कारण प्लेन रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल के पास पहुंच गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और बाद में कार से रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह वही प्लेन है जो बुधवार को फर्रुखाबाद आया था। प्लेन भोपाल के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन हादसे के बाद उड़ान रद्द कर दी गई।