Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

राज्य / बिहार

महादेव के सामने शपथ: BJP पर बयानबाजी से यति नरसिंहानंद का तौबा, गिरिराज सिंह रहे साक्षी

Blog Image
904

गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ अब कोई बयान न देने की शपथ ली है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में यति नरसिंहानंद ने महादेव को साक्षी मानकर यह घोषणा की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यति नरसिंहानंद कहते नजर आ रहे हैं, “मैं भाई साहब गिरिराज सिंह को साक्षी मानकर, अपनी मां और महादेव के सामने शपथ लेता हूं कि अब कभी बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा। भाई साहब ने आज बहुत समझाया और डांटा भी। उन्होंने कहा कि मेरे कारण मां के दर्शन करने में दिक्कत होती है। इसलिए अब मैं उनकी पार्टी या उनके नेता के खिलाफ बयान नहीं दूंगा। हर हर महादेव।”

गिरिराज सिंह सोमवार को डासना मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यति नरसिंहानंद से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच सनातन धर्म और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने यति से कहा कि वे अपनी ऊर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने में नहीं, बल्कि सनातन धर्म के विरोधियों से मुकाबले में लगाएं।

यति नरसिंहानंद ने गिरिराज सिंह की सलाह को स्वीकार करते हुए कहा, “धर्म बहुत बड़ा है और इसके सामने कोई भी व्यक्ति गौण है। धर्म के व्यापक हित में मैं मंत्री जी की बात का सम्मान रखूंगा और अब अपना ध्यान केवल सनातन धर्म के शत्रुओं पर केंद्रित करूंगा।”

इसके साथ ही यति नरसिंहानंद ने गिरिराज सिंह की ‘झटका मांस’ मुहिम का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, “मांसाहार पूरी तरह से गलत है। खासतौर पर हलाल तरीके से काटे गए जानवर का मांस खाना ब्रह्महत्या से भी बड़ा पाप है। हलाल उत्पादों का सेवन करने वाले हिंदू अपने वंश के विनाश का कारण बनते हैं।”

यति नरसिंहानंद का यह रुख इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वे पहले कई बार इस्लाम के साथ-साथ बीजेपी और योगी सरकार पर भी तीखे बयान देते रहे हैं। अब महादेव के समक्ष ली गई इस शपथ के बाद उनके रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post