लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का बड़ा निर्णय लिया है। अब यह रेलवे स्टेशन विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। प्रमुख सचिव अजय चौहान ने इस संबंध में डीएम पवन कुमार गंगवार को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
स्थानीय निवासियों और विंध्य पंडा समाज के लोगों ने सरकार व राज्यपाल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार जताया है। लंबे समय से विंध्याचल क्षेत्र के लोग रेलवे स्टेशन का नाम धार्मिक महत्व के अनुरूप बदलने की मांग कर रहे थे। विधायक रत्नाकर मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मांग से अवगत कराया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से वार्ता कर नाम बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 29 अगस्त को विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम विंध्यधाम रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना जारी की। साथ ही प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड को भी नाम परिवर्तन की जानकारी भेज दी है।
यह निर्णय धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विंध्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे पहले योगी सरकार ने शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया था। यह स्थान भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है और वर्षों से इसके नाम बदलने की मांग की जा रही थी।