नई दिल्ली। दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर क्षेत्र में इस सप्ताह मौसम मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक बादलों की छिटपुट आवाजाही तो बनी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है। सोमवार और आने वाले दिनों में दोपहर, शाम या रात के समय कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन व्यापक बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए दिल्ली एनसीआर में कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हरियाणा के बरवाला, जिंद, आदमपुर, हिसार, गोहाना, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, भिवानी और उत्तर प्रदेश के दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गई है।
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में भी अलग-अलग दिनों पर बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11, 12 और 15 सितंबर को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 13 सितंबर को तथा उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और छींटों की संभावना है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक का दौर बना रह सकता है। मौसम की स्थिति पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है।