Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

उत्तर प्रदेश

वैष्णो देवी हादसा : यूपी के व्यापारी की पत्नी और साली की मौत, परिवार के चार लोग घायल

Blog Image
901

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में बागपत जिले के व्यापारी मयंक गोयल की पत्नी और साली की मौत हो गई, जबकि मयंक समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जम्मू के अस्पतालों में चल रहा है।

तीन दिन पहले गए थे दर्शन के लिए

बागपत के खेकड़ा कस्बे के छोटा बाजार निवासी मयंक गोयल अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। मयंक के छोटे भाई वंश गोयल ने बताया कि 3 दिन पहले मयंक अपनी पत्नी चांदनी, मां गीता गोयल, गाजियाबाद निवासी साढू अमित, साली नीरा और साली की बेटी विधि के साथ यात्रा पर निकले थे।
हादसे के दौरान अचानक हुए भूस्खलन में पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया। मयंक की पत्नी चांदनी और साली नीरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मयंक, मां गीता, साढू अमित और उनकी बेटी विधि घायल हो गए।

22 अप्रैल को हुई थी शादी

मयंक गोयल की खेकड़ा में खिलौनों की दुकान है। उनकी शादी हाल ही में, 22 अप्रैल को गाजियाबाद निवासी चांदनी से हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवारजन तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए। खेकड़ा कस्बे में भी शोक की लहर है।

मुजफ्फरनगर के कार्तिक की भी मौत

इसी हादसे में मुजफ्फरनगर के 22 वर्षीय कार्तिक की भी मौत हो गई। कार्तिक के माता-पिता और दो बहनें घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

आगरा–धौलपुर के पांच दोस्त भी बहे

वहीं, आगरा और धौलपुर से वैष्णो देवी दर्शन को पहुंचे पांच दोस्तों का दल भी इस हादसे की चपेट में आ गया। इनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन युवक अब भी लापता हैं। लापता युवकों में खेरागढ़ (आगरा) निवासी शिव बंसल (20) और उसके ममेरे भाई प्रांशु मित्तल व यश मित्तल शामिल हैं।
साथ गए दीपक मित्तल और आदित्य परमार को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। किशनपुर–डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास भूस्खलन के कारण तेज बहाव में ये सभी फंस गए थे। एनडीआरएफ और अन्य टीमें लापता युवकों की तलाश कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post