Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे "अजनबी" को मिला "काव्य उपवन श्री" सम्मान

Blog Image
903


न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्यारहवां कला, संस्कृति और साहित्य को समर्पित "कविता कमाल की विराट कवि सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह" सर्वेश्वरी सदन, गोविंद नगर, मथुरा में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोपाल के वरिष्ठ कवि सुरेश सोनपुरे "अजनबी" को "काव्य उपवन श्री" सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पदम सिंह "पदम्" (दिल्ली) ने की, जबकि संचालन का दायित्व संजू सूर्यम ने संभाला। समारोह में देशभर से लगभग 125 प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि और रचनाकार उपस्थित रहे। इनमें डॉ. जे.एस. जाट, बालकृष्ण जोशी (राठ), शिवजी "दाधीच" (बीकानेर), सबरस मुरसानी, अशोक राही (ग्वालियर), डॉ. गीता पांडे "अपराजिता" (बरेली), सविता धर (धनबाद), असलम जावेद (मथुरा) सहित कई अन्य प्रमुख नाम शामिल रहे।


इस अवसर पर अशोक व्यास को "काव्य रजत श्री" और गीतकार सीमा शिवहरे को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कवि सुरेश सोनपुरे "अजनबी" ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अपनी रचना "लहर लहर लहराए तिरंगा" का सस्वर पाठ किया, जिसने उपस्थित कवियों और श्रोताओं में देशभक्ति की प्रबल भावना जागृत कर दी। उनकी प्रस्तुति के दौरान पूरा सभागार "वंदे मातरम्" के जयघोष से गूंज उठा।

यह समारोह न केवल साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों के आपसी संवाद और रचनात्मक आदान-प्रदान का भी एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post