नोएडा में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में एक चीनी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों गलत कैटेगरी में जीएसटी भरकर करोड़ों रुपये का टैक्स बचा रहे थे।
मेरठ की जीएसटी कोर्ट में पेशी
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान एलिस ली के रूप में हुई है। उसके साथ भारतीय सहयोगी विनय कुमार को भी पकड़ा गया है। दोनों को मेरठ की जीएसटी कोर्ट में पेश किया गया। जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया कि नोएडा स्थित उनकी TV स्क्रीन बनाने वाली कंपनी 28% जीएसटी की श्रेणी वाले उत्पाद पर केवल 18% टैक्स भर रही थी।
दो तरीकों से हो रही थी टैक्स चोरी
जांच अधिकारियों ने बताया कि कंपनी दो तरीके से टैक्स चोरी कर रही थी:
-
मिसक्लासिफिकेशन (गलत कैटेगरी चुनना):
वीडियो डिस्प्ले यूनिट पर नियम के अनुसार 28% जीएसटी लगना चाहिए, लेकिन कंपनी इसे 18% जीएसटी कैटेगरी में दिखाकर 10% टैक्स की चोरी कर रही थी। -
अंडर-इनवॉयसिंग (कम मूल्य दिखाना):
कंपनी असली कीमत से कम का बिल बनाती थी। ग्राहक से असली रकम तो लेती थी, लेकिन कागजों में कीमत कम दिखाकर सरकार को कम टैक्स देती थी। अतिरिक्त रकम कैश में ली जाती थी।
GST विभाग का बड़ा खुलासा
अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। अनुमान है कि जांच आगे बढ़ने पर यह राशि और भी बढ़ सकती है।