लखनऊ | 24 जुलाई 2025
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सैयारा’ की चर्चा हर जगह है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भावुक प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं – कोई रो रहा है, कोई बेहोश हो रहा है। लेकिन इस वायरल ट्रेंड के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक बेहद जरूरी और रचनात्मक चेतावनी दी है, जो अब खुद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
X पर वायरल पोस्ट: "सैयारा से स्कैम ना हो जाए यारा"
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है:
"सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब 'I love you' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा और अकाउंट बैलेंस ₹0 दिखाएगा!"
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को Online Flirting Scams से सतर्क रहने का संदेश दे रहा है।
क्या है Online Flirting Scam?
Online Flirting Scam एक ऐसा डिजिटल फ्रॉड है, जिसमें साइबर ठग फेक प्रोफाइल बनाकर किसी व्यक्ति से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश करते हैं। धीरे-धीरे वे उसका भरोसा जीतकर OTP, बैंक डिटेल्स या पेमेंट लिंक भेजकर ठगी कर लेते हैं।
Online Flirting Scam कैसे काम करता है?
-
फेक प्रोफाइल से बातचीत शुरू
सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर ठग फर्जी आईडी से संपर्क करते हैं और बातचीत शुरू करते हैं। -
भावनात्मक जुड़ाव बनाना
वे जल्दी भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं – प्यार, सहानुभूति, गिफ्ट या इमोशनल बातें करके। -
डिटेल्स या OTP मांगना
एक बार विश्वास बना लिया तो या तो लिंक भेजते हैं या कहते हैं, "OTP भेज दो प्लीज़!"
जैसे ही OTP जाता है, बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
कैसे बचें ऐसे स्कैम से?
-
कभी भी पर्सनल या बैंक डिटेल्स शेयर न करें।
-
OTP किसी को न दें – चाहे बातों में कितना भी भरोसा क्यों न लगे।
-
अगर कोई अनजान व्यक्ति जल्दी भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश करे तो सतर्क रहें।
-
कोई फेक मैसेज या कॉल आए तो ब्लॉक करें या साइबर सेल से संपर्क करें।
UP Police की अपील
उत्तर प्रदेश पुलिस का यह पोस्ट सिर्फ रचनात्मक ही नहीं, बल्कि साइबर सेफ्टी के लिए जरूरी चेतावनी भी है। ऐसे ट्रेंड्स के बीच असली खतरे को नजरअंदाज न करें।