पटना:
बिहार में महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच मौसम ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए चार दिनों (25 से 28 अक्टूबर) तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पटना स्थित आईएमडी सेंटर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में विकसित निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से बिहार के 20 जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, और सहरसा जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।
25 से 28 अक्टूबर तक बारिश के आसार, तापमान में गिरावट की संभावना
पूर्वानुमान के मुताबिक,
-
25 अक्टूबर को पटना में 60% तक हल्की बारिश की संभावना है।
-
27 और 28 अक्टूबर को मध्यम फुहारों के साथ गरज-चमक की भी आशंका जताई गई है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 18°C तक रह सकता है, जबकि हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि यह बारिश का दौर ठंडक में इजाफा करेगा और घाटों पर पूजा की तैयारियों को प्रभावित कर सकता है।
प्रशासन सतर्क, घाटों पर सुरक्षा इंतजाम तेज
छठ पूजा के दौरान संभावित बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है।
पटना के गंगा और सोन नदी घाटों समेत सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर अस्थायी छतें लगाने, ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और बिजली व जल आपूर्ति की नियमित जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारियों को निर्देश मिला है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में किसी तरह की कमी न रहे।
29 अक्टूबर से मौसम के साफ होने के संकेत
आईएमडी ने संकेत दिया है कि 29 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और आसमान साफ रहेगा।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश मानसूनोत्तर मौसम का सामान्य पैटर्न है, लेकिन छठ पर्व के मद्देनज़र सतर्कता और तैयारी दोनों जरूरी हैं।