आज़मगढ़:
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम के दौरान एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। प्रसाद वितरण के समय की गई एक टिप्पणी (कमेंट) को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि 18 वर्षीय आईटीआई छात्र विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना जहानागंज थाना क्षेत्र के अचलपार कोंडवा गांव की है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे गांव में लक्ष्मी पूजन के बाद प्रसाद वितरण चल रहा था। इसी दौरान विवेक यादव ने गांव के ही युवक शिवम यादव पर कोई कमेंट कर दिया। बात बढ़ी तो शिवम घर गया और अपने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद उसका भाई अपने 4-5 साथियों के साथ पूजन स्थल पर पहुंचा और विवेक से विवाद करने लगा। कहा-सुनी के बीच आरोपी ने तमंचा निकालकर विवेक पर फायर कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद हड़कंप, आरोपी फरार
प्रसाद वितरण के दौरान हुई गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने बताया कि मामला पट्टीदारों के बीच पुराने विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
गांव में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
एसएसपी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।