लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का एक रिटायर फौजी जहर खाकर पहुँच गया। रिटायर सैनिक की पहचान सतबीर गुर्जर के रूप में हुई है, जो लोनी सिरौली के रहने वाले हैं।
जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों ने जब पाया कि सतबीर ने जहरीला पदार्थ खाया है तो तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि सतबीर को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विधायक पर प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी का आरोप
सतबीर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। सतबीर का कहना है कि अप्रैल में लोनी विधानसभा क्षेत्र में एक कलश यात्रा के दौरान "नंदू टैक्स" वसूला गया था। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध जताया था, जिसके बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
प्रशासन ने कहा – हालत सामान्य, जांच जारी
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि फिलहाल सतबीर की हालत स्थिर है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर पर लगे आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।