मेरठ/अंबाला। मेरठ से अंबाला दर्शन करने जा रहे चार दोस्तों की कार गूगल मैप के कारण गलत रास्ते पर चली गई और तालाब में गिर गई। हादसे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता सूर्या और उनके तीन साथी सवार थे। चारों युवकों ने समय रहते कार का शीशा नीचे कर पानी में कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम मेरठ निवासी छात्र नेता सूर्या अपने साथी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आदित्य, अनुज और आशुतोष के साथ अंबाला जिले के कस्बा शाहाबाद स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। वे ब्रेजा कार से यात्रा कर रहे थे।
सरसावा पहुंचने पर युवकों ने मंदिर का रास्ता गूगल मैप पर खोजा। लोकेशन फॉलो करते हुए उनकी कार अंबाला रोड स्थित सिरोही पैलेस के पास वाले रास्ते पर मुड़ गई। आगे बढ़ते ही कार चालक आदित्य को रास्ते का अंदाजा नहीं रहा और गाड़ी तालाब में जा गिरी।
हिम्मत दिखाकर बचाई जान
कार के डूबने पर सभी दोस्तों ने तुरंत कार का शीशा नीचे किया और पानी में कूदकर बाहर निकल आए। इसके बाद सूर्या ने घटना की सूचना डायल 112 और पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को दी।
प्रशासन ने दी जानकारी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि किसी भी युवक को चोट नहीं आई। एसडीएम सुबोध कुमार और थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गूगल मैप की गलत दिशा दिखाने के चलते यह हादसा हुआ। चारों युवक सकुशल हैं।