पटना, बिहार
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा है। इसी कड़ी में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में हर स्तर पर 'खेल' चल रहा है और अधिकारियों से लेकर नेताओं तक, सभी अपने-अपने लोगों को सेट करने में लगे हैं।
'सरकार में मची है लूट, आयोग बन चुका है जुगाड़ का अड्डा'
तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने आयोग में यही खेल देखा है। अधिकारी हो या नेता, सब अपने परिवार के लोगों को एडजस्ट करने में लगे हैं। ये देखकर बहुत पीड़ा होती है।" उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा, "नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में हैं। सरकार दिशाहीन हो चुकी है।"
'बिहार को चाहिए विज़न वाली सरकार'
राजद नेता ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब बिहार को एक नई सोच और नई दिशा देने वाली सरकार की जरूरत है। "हमें बिहार के विकास की चिंता है। इस बार जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और एक विज़न वाली सरकार को चुनेगी," तेजस्वी ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजद मुद्दों की राजनीति करना चाहता है, न कि जाति या संप्रदाय के नाम पर वोट मांगना।
युवाओं को जोड़ने के लिए नया पोर्टल लॉन्च
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के लिए युवाओं को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए युवा वालंटियर के रूप में राजद और तेजस्वी यादव के साथ जुड़ सकते हैं।
"कई युवा हमारे साथ काम करना चाहते हैं। हम उन्हें यह मंच दे रहे हैं। इस पोर्टल के माध्यम से युवा जुड़ें, अपनी भूमिका निभाएं और बिहार को बेहतर बनाएं," उन्होंने कहा।
'धर्म और जाति से ऊपर उठकर काम करें'
तेजस्वी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, "आप किसी भी धर्म या जाति से हों, अगर आप बिहार के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो हमारे साथ आइए। हम सकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी हो।"