पटना, बिहार
राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को और सुगम बनाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के तहत 1105 करोड़ रुपये की लागत से बनी भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक की एलिवेटेड और एट-ग्रेड रोड का उद्घाटन किया।
पटना को मिली बड़ी सौगात
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बचे हुए निर्माण कार्य को अगले दो महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाए। सीएम नीतीश ने उद्घाटन के पश्चात भूपतिपुर से पुनपुन तक नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण भी किया और कहा कि इस परियोजना से गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जैसे शहरों तक पहुंचना अब पहले से कहीं अधिक सुगम हो जाएगा।
अब सिपारा से महुली की दूरी सिर्फ 5-6 मिनट
इस एलिवेटेड पथ का सबसे बड़ा लाभ पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा। सिपारा से महुली तक अब केवल 5 से 6 मिनट में यात्रा संभव होगी। यातायात में समय की बचत के साथ-साथ जाम की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी।
दो चरणों में बन रहा है प्रोजेक्ट
यह महत्वाकांक्षी परियोजना दो फेज में बनाई जा रही है:
-
फेज-1: सिपारा से महुली तक, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
-
फेज-2: मीठापुर से सिपारा तक करीब 2.10 किमी की एलिवेटेड सड़क और महुली से पुनपुन तक 2.20 किमी की फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मीठापुर से सिपारा तक की एलिवेटेड रोड का कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
राजधानी के विकास में मील का पत्थर
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एलिवेटेड सड़क पटना को जाम मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी और शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करेगी। दक्षिण बिहार के जिलों से राजधानी का संपर्क भी पहले से कहीं बेहतर होगा।