अलीगढ़, उत्तर प्रदेश | 27 जुलाई 2025
समाजवादी पार्टी (सपा) के संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम में उस समय हंगामा मच गया जब पार्टी के ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंच पर आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की से शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया, जिससे समारोह की गरिमा पूरी तरह भंग हो गई।
यह घटना आईटीआई रोड स्थित जुपिटर लॉज में हुई, जहां सपा द्वारा आरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं की भीड़ बेकाबू हो गई और पार्टी के जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम का श्रेय लेने को लेकर टकराव शुरू हो गया।
मंच पर मची अफरातफरी
कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। आपसी खींचतान, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। समारोह के बीच मंच पर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलीम शेरवानी ने दिया संयम का संदेश
घटना के बाद हालात को किसी तरह काबू में लाया गया। मंच से बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने नाराजगी जताते हुए कहा,
"हम मंच पर जो गर्मी दिखा रहे हैं, वही जोश अगर 2027 के चुनाव में दिखाया जाए तो परिणाम बेहतर होंगे। लेकिन अगर आपस में लड़ते रहेंगे, तो जनाधार कमजोर होगा। हमें अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट रहना होगा और संविधान बचाने की इस लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ना होगा।"
पार्टी में दिखा साफ फूट का संकेत
इस घटना ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अंदरुनी गुटबाजी और असंतोष को उजागर कर दिया है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल की कमी और श्रेय लेने की होड़ अब सार्वजनिक मंचों पर भी साफ तौर पर दिखने लगी है।
पार्टी नेतृत्व ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की छवि को निश्चित रूप से नुकसान पहुंचा है।