श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर:
भारतीय सेना ने सोमवार को श्रीनगर के लिडवास इलाके में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन सेना की चिनार कॉर्प्स द्वारा चलाया गया था। जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
सेना के अनुसार, लिडवास और डाचीगाम नेशनल पार्क के पास एनकाउंटर के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किए गए इस अभियान में पहले गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं, जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी मारे गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकी वही हो सकते हैं जिनका नाम पहलगाम आतंकी हमले की जांच में सामने आया था। हमले के बाद 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने तीन स्केच जारी किए थे—
-
आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग निवासी)
-
हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान (पाकिस्तानी, पूर्व SSG कमांडो)
-
अली उर्फ तल्हा भाई (पाकिस्तानी)
इन तीनों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि NIA ने जिन दो आतंकियों को हाल ही में गिरफ्तार किया है, उन्होंने इन्हीं नामों का खुलासा किया या किसी और नेटवर्क का।