लखनऊ/कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और तीन वीर पुलिस कर्मियों की पत्नियों को सम्मानित किया।
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने एसटीएफ के सुनील कुमार, जौनपुर के आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आरक्षी सौरभ कुमार की पत्नियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों का बलिदान समाज की सुरक्षा और शांति का प्रतीक है।
उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन में पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार “नई पीढ़ी की नई पुलिस” तैयार करने पर जोर दे रही है। योगी ने बताया कि इस वर्ष पुलिस विभाग का बजट पांच प्रतिशत बढ़ाकर 40,661 करोड़ रुपये किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है।
कुशीनगर में गरिमामय परेड, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर कुशीनगर में भी पुलिस लाइन परिसर में एक गरिमामय स्मृति परेड का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शौर्य गाथाओं को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
एसपी केशव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जो हमें कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का संदेश देता है।”
अंत में सभी पुलिस कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे शहीदों के आदर्शों को अपनाकर समाज की सेवा में निरंतर समर्पित रहेंगे और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।