वाराणसी, 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और कृषि कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज जब काशी से किसानों के लिए धन जाता है, तो वह प्रसाद बन जाता है। यह किसानों को सम्मान देने का पल है। सावन में काशी से जुड़कर देश के अन्नदाताओं को नमन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
विकास परियोजनाएं और घोषणाएं:
-
वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण (चार लेन)
-
रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
-
कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी यूनिट की स्थापना
-
शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने की कई योजनाएं
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सपा और कांग्रेस की सरकारें झूठे वादे कर लोगों को गुमराह करती थीं। हमारी सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। पीएम किसान सम्मान निधि इसका सशक्त उदाहरण है। अब तक किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।”
राष्ट्रीय एकता और ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने देश की एकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में तमिलनाडु में एक हजार साल पुराने मंदिर में जाने का अनुभव मिला, जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। “राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर दक्षिण से जोड़ा, आज काशी-तमिल संगमम जैसे प्रयासों से हम उसी भाव को आगे बढ़ा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर में जो सफलता मिली है, वह 140 करोड़ देशवासियों की एकता की ताकत है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम की सराहना
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को अब तक चार दर्जन से ज्यादा देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है। यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है कि संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करने वाला नेता विश्व में देश का मान बढ़ा रहा है।”