पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सियासी जंग पूरे चरम पर पहुंच चुकी है। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आएंगे। दोनों नेता आज सकरा (मुजफ्फरपुर) और दरभंगा में संयुक्त चुनावी रैलियां करेंगे, जहां वे बेरोजगारी, महंगाई और केंद्र की नीतियों पर जनता से सीधा संवाद करेंगे।
राहुल गांधी लगभग दो महीने बाद बिहार पहुंच रहे हैं, ऐसे में यह रैली महागठबंधन के लिए अहम मानी जा रही है। हाल के दिनों में गठबंधन में मतभेद की खबरें सामने आई थीं, जिन पर यह रैली एकजुटता का संदेश देने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।
एनडीए का पलटवार – राजनाथ सिंह और योगी का हमला
वहीं, एनडीए भी पूरे जोश में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दरभंगा की रैली में राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,
“RJD ने बिहार की छवि देश और दुनिया में खराब की है। पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, और एक पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में रहना पड़ा। क्या यह हर बिहारी के लिए शर्म की बात नहीं है?”
उन्होंने राजद के घोषणापत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि “हर घर सरकारी नौकरी देने का वादा अव्यवहारिक और जनता को गुमराह करने वाला है।” राजनाथ ने जनता से अपील की कि वे तय करें कि “उन्हें विकसित बिहार चाहिए या जंगलराज की वापसी।”
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान की रैली में कहा कि “पहले बिहार पहचान के संकट से जूझता था, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने राज्य को नई दिशा दी है। अब ‘बिहार में सब बा’, किसी चीज की कमी नहीं है।”
योगी ने आगे कहा, “RJD ने कभी राम मंदिर का रथ रोका था, लेकिन आज बिहार ज्ञान, शक्ति और विकास की धरती बन चुका है।”
आज बिहार में कई दिग्गजों की रैलियां
-
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – सकरा और दरभंगा में संयुक्त रैली
-
अमित शाह – दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार
-
रेखा गुप्ता (दिल्ली की मुख्यमंत्री) – दो दिन के बिहार दौरे पर, पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं
-
नायब सिंह सैनी (हरियाणा के सीएम) – एनडीए प्रत्याशियों के लिए रैली