नागपुर, 2 अगस्त 2025: महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 8 शादियां कर लाखों रुपये की ठगी कर चुकी है। आरोपी महिला समीरा फातिमा, पेशे से एक शिक्षिका बताई जा रही है, लेकिन असल में वह एक संगठित ठग गिरोह का हिस्सा है। पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह अपने 9वें शिकार की तलाश में थी।
सोशल मीडिया से चुनती थी टारगेट
पुलिस जांच में सामने आया है कि समीरा फातिमा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के जरिए अपने शिकार को तलाशती थी। वह खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर अमीर व शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को भावनात्मक कहानियां सुनाकर फंसाती थी। लोग उसकी बातों में आकर शादी करने को तैयार हो जाते और फिर शुरू होती थी ब्लैकमेलिंग और ठगी का खेल।
शिक्षिका की आड़ में 15 साल से चल रहा था खेल
पुलिस का कहना है कि समीरा फातिमा पढ़ी-लिखी है और एक शिक्षिका के रूप में खुद को प्रस्तुत करती थी। लेकिन जांच में सामने आया है कि वह पिछले 15 वर्षों से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रही थी। वह अकेली नहीं थी, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह रैकेट चला रही थी।
RBI अधिकारियों तक को बनाया निशाना
जांच में खुलासा हुआ है कि समीरा ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये, और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं। यह रकम नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए वसूली गई। एक पीड़ित का यह भी दावा है कि समीरा ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाया था।
ब्लैकमेलिंग और झूठे प्रेग्नेंसी दावे से बचती थी गिरफ्तारी से
हर बार शादी के बाद समीरा अपने पतियों को अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल करती और पैसे वसूलती। जब भी पुलिस की पकड़ में आने का खतरा होता, वह झूठा गर्भवती होने का दावा करती और जांच को भटकाने में सफल हो जाती थी। हालांकि, इस बार पुलिस ने 29 जुलाई को पूरी तैयारी के साथ नागपुर की एक चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया।
केस दर्ज, गिरोह की जांच जारी
फिलहाल नागपुर पुलिस ने समीरा फातिमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।