हरिद्वार/अररिया:
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ में बिहार के अररिया जिले के युवक सकलदेव बहरदार (35 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार की शाम उन्होंने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। रविवार सुबह उनके परिवार को मौत की सूचना मिली।
सकलदेव, अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत चरारनी गांव निवासी थे। वे बीते कुछ माह से हरियाणा के अंबाला में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। शनिवार को वे अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे और मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे।
रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने के दौरान अचानक भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें वे बुरी तरह कुचले गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी रामपुर फारबिसगंज में अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है।
सकलदेव चार भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। छोटे भाई सुनील बहरदार ने बताया कि दो महीने पहले ही वह अंबाला मजदूरी करने गया था। शनिवार की शाम उन्होंने माता-पिता को फोन कर बताया था कि वे हरिद्वार घूमने आए हैं और सुबह मनसा देवी मंदिर में जल-फूल चढ़ाने वाले हैं।
अब वह कॉल उनकी आखिरी बातचीत बन गई।