लखनऊ ने सोमवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब वायुसेना के जांबाज और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का शहर में भव्य स्वागत किया गया। सुबह 8:30 बजे वे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2499 से अपने परिवार संग चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर धूमधाम से स्वागत
एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एस्ट्रोनॉट के परिधान पहनकर उनका अभिनंदन किया, जबकि बैंड की धुन और "भारत माता की जय" के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
जनसैलाब ने किया अभिनंदन
बारिश के बावजूद एयरपोर्ट से लेकर जी-20 रोड तक सड़क के दोनों ओर बच्चों और नागरिकों की भीड़ ने हाथों में तिरंगे लहराते हुए उनका स्वागत किया। शुभांशु शुक्ला खुले वाहन से लोगों का अभिवादन करते नजर आए। काफिला जब लक्ष्मण मूर्ति चौक और करगिल शहीद स्मारक से गुजरा तो कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने फूलों की वर्षा की।
परिवार संग लिया सम्मान
जी-20 रोड से आगे बढ़ते हुए वे अपनी पत्नी कामना, बेटे केयाश, पिता शंभूदयाल और मां आशा शुक्ला के साथ खुले वाहन में सवार हुए। सीएमएस स्कूल पहुंचने तक लोगों की कतारें सिर्फ एक झलक पाने को बेताब दिखीं।
“युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा” – बृजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा –
“एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर तिरंगा फहराने वाले शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश और भारत की आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।”