लखनऊ। राजधानी लखनऊ में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। लोहिया अस्पताल के आसपास स्थित आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई, जिससे दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
एफडीए टीम ने मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की खेप की तलाशी ली। विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोरों से प्रतिबंधित दवा के सैंपल लिए गए। मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार ने कफ सिरप के आयात, निर्यात, बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। सरकारी और निजी संस्थानों को भी दवा की सैंपलिंग और जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।
एफडीए की टीम ने दवा निर्माण इकाइयों से सिरप और उसमें प्रयुक्त प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम दवा के संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में इस दवा के सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में निगरानी और सख्ती बढ़ाई गई है। विभाग दवा विक्रेताओं से भंडारण संबंधी जानकारी मांग रहा है और संदिग्ध स्टॉक की जांच जारी है।