बलरामपुर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों और हिंसा फैलाने वालों को सख्त संदेश दिया। हाल ही में बरेली में हुए बवाल के बीच सीएम योगी ने कहा कि “गजवा-ए-हिंद के नाम पर हिंसा करने वालों को जहन्नुम का टिकट दे दिया जाएगा। भारत की धरती पर गजवा-ए-हिंद किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो लोग त्योहारों के दौरान उपद्रव करने की कोशिश करेंगे, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। योगी ने चेतावनी दी कि अब वह समय बीत चुका है जब राज्य सरकार ऐसे तत्वों को बर्दाश्त करती थी। जो भी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने यह भी कहा कि उपद्रव करने वाले न केवल अपनी बल्कि मासूम बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं। “ऐसे लोगों को अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए,” उन्होंने कहा।
बलरामपुर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने ₹825.29 करोड़ की लागत वाली 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने गोशाला में गायों को गुड़ और चारा खिलाया।
सीएम योगी का यह कड़ा बयान प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सरकार की सख्त नीति का एक बार फिर स्पष्ट संकेत देता है।