बहराइच। पयागपुर तहसील के पहलवारा गांव में एक तीन मंजिला अवैध मदरसे का निरीक्षण करने गई प्रशासनिक टीम और पुलिस को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को दंग कर दिया। उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे और टीम जब मदरसे में प्रवेश किए, तो छत पर बने शौचालय में 40 नाबालिग लड़कियां छिपी मिलीं। लड़कियों की उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि बच्चियां डर के कारण शौचालय में छिप गई थीं, क्योंकि निरीक्षण अचानक किया गया था। मदरसे के प्रबंधन को तत्काल बंद करने और सभी बच्चियों को सुरक्षित उनके घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अभी तक किसी भी बच्चे के अभिभावक या अधिकारियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मदरसों के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गई है और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित हो।