उज्जैन। इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्डन में बुधवार रात आयोजित ताल गरबा महोत्सव में फिल्मी और अश्लील गानों के चलते विवाद खड़ा हो गया। हिंदू जागरण मंच और हिंदू समाज युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को चेतावनी देने के बाद भी गरबा आयोजन जारी रखने पर मौके पर पहुंचकर साउंड बंद करवा दिया और गरबा को रोक दिया।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए आयोजकों ने मंच से माफी मांगी। शुरुआत में उन्होंने अंग्रेजी में माफी मांगी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदी में माफी दी जाए, जिसके बाद आयोजकों ने हिंदी में माफी मांगी और इसका वीडियो भी जारी किया। इसके बाद अंतिम चेतावनी देते हुए गरबा आयोजन दोबारा शुरू किया गया।
हिंदूवादी संगठन के रितेश माहेश्वरी ने कहा कि उनकी टीम सभी गरबा आयोजनों पर नजर रखेगी, और अगर कहीं भी अश्लील या फूहड़ गानों पर गरबा होगा, तो इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। हिंदू जागरण मंच के अर्जुन सिंह ने बताया कि नवरात्रि से पहले सभी आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि फिल्मी गानों पर गरबा नहीं कराया जाएगा, लेकिन इस चेतावनी की अवहेलना की गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शहर में हो रहे गरबा आयोजन अब नियमावली और कड़े निरीक्षण के साथ आयोजित किए जा रहे हैं।