भोपाल। ग्राम खजूरी कलां स्थित शिव मंदिर से कंकाली मंदिर तक बुधवार को माता जगदंबे की प्रति वर्ष निकलने वाली चुनरी यात्रा आयोजित की गई। इस भव्य यात्रा में ग्राम खजूरी कलां सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और कीर्तन एवं माता रानी के जयकारे लगाते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया।
रास्ते में ग्राम बसिया, जमुनियां और नरूला सकल के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और जयकारों के बीच यात्रा का स्वागत किया। यात्रा कंकाली मंदिर पहुँचकर भजन-कीर्तन और माता को चुनरी अर्पित करने के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप सिंह सिसोदिया, प्रदीप सिंह राजपूत, शुभम सिंह राजपूत, निलेश राजपूत सहित ग्राम के कई लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ आयोजित की जाती है और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए यह गर्व और भक्ति का प्रतीक है।