बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मौलाना दूसरी बार निकाह करने पहुंचा, लेकिन उसकी पहली पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बारात घर में जमकर लात-घूसे चले और परिजनों के बीच मारपीट की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला क्या है?
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चक्रवात भगवतीपुर निवासी मौलाना हैदर हुसैन ने 2 फरवरी 2025 को नर्गिस बेगम से निकाह किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद वह इस रिश्ते से असंतुष्ट रहने लगा। रविवार को वह अपने पिता, बहनोई और करीब 12 रिश्तेदारों के साथ नवाबगंज में एक अन्य युवती से निकाह करने पहुंचा।
इस दौरान उसकी पहली पत्नी नर्गिस को इसकी भनक लगी और वह बारात घर पहुंच गई। जब उसने निकाह का विरोध किया तो मौलाना, उसके पिता और बहनोई ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारात घर में लात-घूसे चलने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 (महिला के पति और रिश्तेदारों द्वारा की गई क्रूरता) और धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौलाना हैदर हुसैन, उसके बहनोई रफीक अहमद और पिता को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला: साली के साथ भागा युवक
उधर, बरेली में ही एक और मामला सामने आया, जिसमें एक युवक अपनी साली को लेकर भाग गया। इसके अगले ही दिन साला, जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई।