नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। सूत्रों के अनुसार, रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को तथा युवराज सिंह को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह मामला करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और कर चोरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
उथप्पा बने तीसरे पूर्व क्रिकेटर
रॉबिन उथप्पा इस जांच में समन पाने वाले तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं। पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा सोमवार को मिमी चक्रवर्ती, जो पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री हैं, का बयान दर्ज किया गया था। वहीं उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर हैं, को भी बुलाया गया है, लेकिन वे अभी तक पेश नहीं हुई हैं। बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा समन के अनुसार मंगलवार को ED के सामने पेश हुए।
क्या है 1xBet का मामला?
1xBet एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे कंपनी द्वारा 18 वर्षों का अनुभव रखने वाला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज बताया जाता है। इसकी वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं और उपयोगकर्ता हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं।
हालाँकि, ED की जांच में आरोप लगाया गया है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और कर चोरी की गई। जांच एजेंसी अब विभिन्न हस्तियों को समन भेजकर उनके इस प्लेटफॉर्म से संबंध, विज्ञापन शुल्क और लेन-देन की प्रक्रिया को समझने की कोशिश कर रही है।
आगे की प्रक्रिया
ED की कार्रवाई से खेल जगत में हलचल मच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का उद्देश्य अवैध वित्तीय लेन-देन के नेटवर्क को समझना और आवश्यक कार्रवाई करना है।