लखनऊ। यूपी विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चर्चा के दौरान गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह ने अपने चुटीले सवालों और तीखे तंज से माहौल हल्का कर दिया। AI पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह तकनीक जनता का वास्तविक मूड या किसी विधानसभा सीट पर किस पार्टी की लहर है, यह सही-सही नहीं बता सकती। उनके सवालों और मज़ेदार उदाहरणों पर सदन में मौजूद विधायक ठहाके लगाकर हंसते रहे।
अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने चैटजीपीटी जैसे AI से पूछा कि “किस सीट पर किस पार्टी की लहर है?” लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला। उन्होंने AI को “ठग” बताते हुए कहा, “इसके पास अपनी कोई जानकारी नहीं होती। यह हमसे लेकर उनको देता है और उनसे लेकर हमें देता है। इसका डेटा भरोसेमंद नहीं है।”
AI के जवाबों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने एक किस्सा सुनाया—“मैंने AI से पूछा कि वर्ल्ड वॉर हुआ तो क्या होगा? उसने हमें अमेरिका के साथ बैठा दिया। फिर मैंने पूछा कि अमेरिका तो पाकिस्तान का सहयोगी है, उसने परमाणु बम बनाने में मदद की है, तो उसने कहा कि आप रूस के साथ जा सकते हैं।”
अभय सिंह ने हंसते हुए एक और अनुभव साझा किया—“मैंने अपनी कुंडली डालकर पूछा कि मेरा राजयोग कब तक चलेगा? उसने एक तारीख बताई। जब मैंने कहा कि मेरे पंडित जी ने दूसरी तारीख बताई है, तो AI ने तुरंत कहा कि हां, मैं गलत हूं, आपने सही कहा। मैंने आपका मूल नक्षत्र नहीं देखा था।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पूरी तरह AI पर निर्भर हो गए, तो यह गूगल मैप की तरह गाड़ी गिरा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि फौरी तौर पर जानकारी लेने के लिए AI ठीक है, लेकिन इस पर पूरी तरह भरोसा करना खतरनाक हो सकता है।
गौरतलब है कि अभय सिंह हाल ही में सपा से निष्कासित तीन विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ मतदान किया था। सदन में AI पर उनकी बेबाकी और मज़ाकिया अंदाज़ ने न केवल माहौल खुशनुमा बना दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।