ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक ऐसी शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया, जिसने पुलिस और रेलवे अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। आरोपी ने शराब की बोतलें अनाज से भरे कट्टों के अंदर छुपाकर धार्मिक नगरी दतिया में सप्लाई करने की योजना बनाई थी।
जनरल बोगी से हो रही थी तस्करी
मामले में आरोपी की पहचान दतिया जिले के भांडेर निवासी नावेद खान के रूप में हुई है। वह ट्रेन की जनरल बोगी के जरिए बड़े पैमाने पर देसी शराब की तस्करी कर रहा था। तस्कर ने अनाज के ऊपर की परत में गेहूं या चावल भरा था, जबकि नीचे शराब के क्वार्टर पैक किए गए थे, ताकि किसी को शक न हो।
ऑपरेशन सतर्क में पकड़ा गया
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ टीम यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नावेद खान के संदिग्ध हाव-भाव और सामान की जांच की गई। जब अनाज के कट्टों को खोला गया तो नीचे से देसी शराब के 299 क्वार्टर बरामद हुए।
आबकारी विभाग के हवाले
आरपीएफ ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर शराब सहित आबकारी विभाग को सौंप दिया। अब विभाग यह जांच कर रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, यह कारोबार कब से चल रहा था और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है।