इंदौर के प्रगति पार्क कॉलोनी में रविवार तड़के एक बड़ी चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर में घुसे बदमाश लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए, जबकि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और सायरन भी उन्हें रोक नहीं पाए।
घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को नजरअंदाज करते हुए बंगले में घुसकर करीब 20 मिनट तक पूरे घर में हाथ साफ किया। इस दौरान जज का परिवार गहरी नींद में सो रहा था और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरों ने अलमारी तोड़ी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिए।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश अलमारी से जेवर निकाल रहा था, जबकि दूसरा जज के बेटे ऋत्विक के कमरे में खड़ा उसकी गतिविधियों पर नजर रखे था। बताया जा रहा है कि अगर ऋत्विक जरा भी हरकत करता, तो बदमाश उसे डंडे से मारकर नुकसान पहुंचाने की योजना में थे।
सुबह उठने पर जब जज की बहू ने घर को अस्त-व्यस्त देखा, तो पूरे परिवार को जानकारी दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, डीएसपी उमाकांत चौधरी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और स्निफर डॉग के साथ पहुंचे, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
यह वारदात न केवल इलाके में दहशत फैलाने वाली है, बल्कि पुलिस की गश्त और प्रतिक्रिया क्षमता पर भी सवाल खड़े करती है, क्योंकि हाई-प्रोफाइल इलाकों में भी बदमाश बेखौफ तरीके से वारदात अंजाम दे रहे हैं।