उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी बुधवार सुबह 10:13 बजे से गुरुवार सुबह 10:13 बजे तक लागू रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर के कई इलाकों में तेज बारिश होगी। इसके अलावा देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है।
लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। कुछ स्थानों पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिससे आवाजाही बाधित हो गई है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरी कारण घर से बाहर न निकलें।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है और खतरा अभी भी टला नहीं है।