दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है। रखरखाव और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों के चलते द्वारका एक्सप्रेसवे टनल को मंगलवार रात 11 बजे से अगली सूचना तक दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया है। वहीं, मधुबन चौक पर चल रहे DMRC फुटओवर ब्रिज निर्माण के कारण अगले 90 दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे टनल बंद
पुलिस के अनुसार, रखरखाव, सफाई और अन्य निर्माण कार्यों के चलते द्वारका और IGI एयरपोर्ट/गुरुग्राम को जोड़ने वाली टनल दोनों तरफ से बंद रहेगी।
-
वैकल्पिक मार्ग: टनल के ऊपर की द्वारका लिंक रोड और द्वारका-पालम रोड का उपयोग करें।
-
लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने, यात्रा पहले से प्लान करने और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
मधुबन चौक पर 90 दिन यातायात प्रभावित
DMRC के फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते मधुबन चौक चौराहे पर यातायात अगले 90 दिनों तक प्रभावित रहेगा।
-
वजीरपुर से पश्चिमी दिल्ली की ओर: ब्रिटानिया से पंजाबी बाग, फिर पीरागढ़ी चौक।
-
रोहिणी से विकासपुरी/जनकपुरी की ओर: साईं बाबा चौक से M2K रोहिणी, फिर आउटर रिंग रोड से यू-टर्न लेकर पीरागढ़ी चौक।
पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के लिए पर्याप्त समय रखें, भीड़भाड़ वाले मार्गों से बचें, और जहां संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। साथ ही डायवर्जन संकेतों और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।