लखनऊ। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है, और पहले ही दिन से विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान एक अनोखे अंदाज में विधान भवन पहुंचे। वह अपने कंधे पर एक विशाल कांवड़ लेकर आए, जिसके एक छोर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर और दूसरे छोर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया की तस्वीर लगी थी।
कांवड़ पर लगे पोस्टरों में उनकी मांगें साफ लिखी थीं –
-
“हमें चाहिए पाठशाला”
-
“नहीं चाहिए मधुशाला”
मानसून सत्र में विपक्ष का तेवर
सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पक्ष-विपक्ष दोनों से सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल में तथ्यपरक संवाद से जनसमस्याओं का समाधान संभव है।
सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?
रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने हर मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी तैयारियों का भरोसा दिलाया, जबकि विपक्ष ने कार्यवाही को लंबा चलाने की मांग की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता पक्ष सदन की उच्च गरिमा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाएगा, ताकि लोकतंत्र के प्रति जनता की आस्था और मजबूत हो।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, रालोद की मिथिलेश पाल, सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद, कांग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह और बसपा के उमाशंकर सिंह मौजूद थे।