सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह मैसेज अपनी वॉल पर लगाकर यूजर अपने फोटो और निजी डेटा के इस्तेमाल की अनुमति Facebook को देने से रोक सकते हैं। पोस्ट में लिखा है कि अगर यूजर्स ऐसा नहीं करेंगे तो Facebook कानूनी तौर पर उनका निजी डेटा इस्तेमाल कर सकता है। इस मैसेज ने कई लोगों में चिंता और डर पैदा कर दिया है।
क्या सच में किसी पोस्ट से बच सकती है प्राइवेसी?
वास्तविकता यह है कि Facebook पर कोई भी मैसेज या पोस्ट डालने से आपकी प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ता। जब कोई यूजर अपना अकाउंट बनाता है, तो वह Facebook के Terms & Conditions को स्वीकार करता है, जिसमें डेटा इस्तेमाल की नीतियां स्पष्ट लिखी होती हैं। आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स को बदलकर ही डेटा शेयरिंग पर नियंत्रण पाया जा सकता है, न कि किसी वायरल पोस्ट से।
Facebook कौन-कौन सा डेटा जुटाता है?
Facebook आपके नाम, जन्मतिथि, ग्रुप, अपलोड किए गए कॉन्टैक्ट, डिवाइस की जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी स्टेटस, ब्राउज़र, नेटवर्क डिटेल्स और लोकेशन जैसे कई प्रकार के डेटा को स्टोर करता है। साथ ही, यह आपकी ब्राउज़िंग और ऐप इस्तेमाल करने की आदतों का भी विश्लेषण करता है।
पहले भी वायरल हो चुका है ऐसा मैसेज
इस तरह के मैसेज पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस बार यह हिंदी में भारत में तेजी से फैल रहा है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मैसेज को ‘रेकी’ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि हैकर्स यह पहचान सकें कि कौन लोग बिना जांच-पड़ताल के किसी मैसेज पर भरोसा कर सकते हैं।
कैसे करें Facebook पर अपनी प्राइवेसी सुरक्षित?
-
प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें: तय करें कि आपके पोस्ट और फोटो कौन देख सकता है।
-
Off-Facebook Activity बंद करें: ताकि अन्य वेबसाइट और ऐप्स का डेटा कम इकट्ठा हो।
-
थर्ड-पार्टी ऐप्स हटाएं: केवल भरोसेमंद ऐप्स को ही एक्सेस दें।
-
ऐड प्रेफरेंसेस कंट्रोल करें: विज्ञापनों को अपनी पसंद के अनुसार सीमित करें।
-
सोच-समझकर पोस्ट करें: निजी जानकारी या लोकेशन शेयर न करें।
याद रखें, आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में है। किसी वायरल पोस्ट पर भरोसा करने के बजाय, सीधे अपनी सेटिंग्स में बदलाव करें और जागरूक रहें।