लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सितंबर महीने में अब तक 16 आईएएस और 51 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
लगातार हो रहे तबादले
-
1 सितंबर को 13 पीसीएस अफसर बदले गए, जिनमें कई एसडीएम और एडीएम शामिल थे।
-
2 सितंबर को दो पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया।
-
8 सितंबर को 28 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए, जिनमें डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी भी शामिल थे।
-
16 सितंबर को 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया। लखनऊ, प्रयागराज और बरेली में नए मंडलायुक्त नियुक्त हुए।
-
17 सितंबर को 7 आईपीएस और 57 पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया। इसी दिन 8 बीएसए और समकक्ष अधिकारियों को भी बदला गया।
-
18 सितंबर को 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ। इसमें आज़मगढ़, देवरिया, अलीगढ़, उन्नाव, कुशीनगर, प्रतापगढ़, औरैया, सोनभद्र, हरदोई और अंबेडकरनगर के एसपी बदल दिए गए।
नए पदस्थापन
इन तबादलों में कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। प्रयागराज से विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडलायुक्त बनाया गया, जबकि सौम्या अग्रवाल को बरेली से प्रयागराज और अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया।
पंचायत चुनाव की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अफसरों को ही अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।