भोपाल। कॉर्पोरेट कंपनियों और बैंकों में काम करने वाली विधवा महिलाओं से रेप और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में अविनाश ने बताया कि शादी का झांसा देकर महिलाओं से संबंध बनाने और उनके वीडियो शूट करने का आइडिया उसकी पत्नी चंद्रिका पालीवाल का था।
अविनाश ने पुलिस को बताया कि चंद्रिका का मानना था कि अगर वीडियो बना लिए जाएं तो उन्हें वायरल करने की धमकी देकर महिलाएं शिकायत करने की हिम्मत नहीं करेंगी।
कोर्ट में पेश, पत्नी अब भी फरार
शनिवार को अविनाश की पुलिस रिमांड खत्म होने पर बागसेवनिया थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, दूसरी पत्नी और सह आरोपी चंद्रिका अभी भी फरार है।
मिर्ची बाबा से जुड़ा नाम
जांच में सामने आया है कि चंद्रिका पालीवाल 2023 में समाजवादी पार्टी से बुधनी विधानसभा से नामांकन दाखिल करने वाले मिर्ची बाबा की तरफ से चुनाव आयोग में प्रस्तावक भी रही थी। हलफनामे पर उसके हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।
पहली पत्नी से तलाक के बाद की दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक, अविनाश की पहली शादी घरवालों ने कराई थी, लेकिन अनबन के चलते तलाक हो गया। इसके बाद वह चंद्रिका के संपर्क में आया और दोनों ने शादी कर ली। कारोबार में घाटा होने के बाद दंपति ने ठगी का रास्ता अपनाया और 2023 से मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाने लगे।
शातिर निकली दूसरी पत्नी
नरसिंहगढ़ निवासी चंद्रिका पहले मिसरोद की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव थी। वहीं, लग्जरी कार खरीदते समय उसकी मुलाकात अविनाश से हुई थी। पुलिस का कहना है कि चंद्रिका अविनाश से ज्यादा शातिर है और उसका भाई सूरज पालीवाल भी ठगी के मामलों में शामिल रहा है।
जेल में हुई थी मिर्ची बाबा से मुलाकात
अविनाश और चंद्रिका के खिलाफ झांसी (उत्तर प्रदेश) में 2023 में गबन का केस दर्ज हुआ था। इस केस में गिरफ्तारी के दौरान ही दोनों की मुलाकात जेल में बंद मिर्ची बाबा से हुई थी।
कैसे करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार, अविनाश ने दो विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और वीडियो रिकॉर्ड किए। बाद में इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। साथ ही खुद को कंपनी का सीईओ बताकर निवेश के नाम पर लाखों रुपये भी ऐंठे, जो चंद्रिका के बैंक खाते में जमा कराए गए।