लखनऊ: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले लखनऊ का जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार रात से ही जेपीएनआईसी के गेट को टीन की चादरों से बंद कर दिया गया है और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यहां पहुंचने की संभावना के चलते यह कदम उठाया गया है।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इन अटकलों से इनकार किया है। उनका कहना है कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन बैरियर लगाए गए हैं।
इधर, रायबरेली के ऊंचाहार में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार के दो मंत्री शनिवार को मौके पर जाएंगे। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
दोनों मंत्री रायबरेली प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।
हरिओम वाल्मीकि की बीते दिनों गांव में चोरी के शक में पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।