उत्तर प्रदेश के कई शहरों में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। बरेली में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने संभल, मेरठ, सहारनपुर और अन्य पश्चिमी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन और पुलिस ने संसदीय और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। बरेली में 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
26 सितंबर को बरेली में मस्जिद के बाहर लगभग 2,000 लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प और पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बरेली स्थित आला हज़रत दरगाह के वरिष्ठ मौलवी ने मुसलमानों से जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्वक घर लौटने की अपील की है।
प्रशासन ने पीएसी और आरएएफ के जवानों तैनात किए हैं और संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं। दशहरा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान सड़कों पर तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गौरतलब है कि मौलवी तौकीर खान द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन रद्द होने से अशांति फैल गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम और हाई अलर्ट की स्थिति बना दी।