लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे की मैराथन चर्चा जारी है। सुबह 11 बजे से शुरू हुई बहस में विभिन्न दलों के विधायक अपनी बातें रख रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करेंगे।
चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार से जनता से किए गए वादों पर सवाल उठाए। वहीं, कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विपक्ष को फूलन देवी का हत्यारा बताया, जिससे सदन में हंगामा हुआ और स्पीकर को उनका माइक बंद करना पड़ा।
पूजा पाल ने की योगी सरकार की तारीफ
सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें और प्रयागराज की कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अतीक अहमद जैसे अपराधियों को सजा दिलाने का साहस दिखाया।
अखिलेश यादव का तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष। भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर अपनी नाकामी साबित कर दी है।" उन्होंने सवाल उठाया कि कितने मंत्री और विधायक पूरी अवधि के दौरान मौजूद रहे और सदन को ‘इवेंटबाजी’ से दूर रखने की बात कही।
हर जिले में विश्वविद्यालय बनाएगी सरकार
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने घोषणा की कि प्रदेश के हर जिले में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना है। इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भविष्य के लिए दूरदृष्टि के साथ काम कर रहे हैं।
विद्यालय नहीं, मदिरालय बंद हो रहे: नितिन अग्रवाल
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार विद्यालयों के मर्जर के बाद खाली भवनों में बाल वाटिका शुरू कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3,171 शराब की दुकानें बंद हुई हैं, जिससे विपक्ष का आरोप निराधार साबित होता है।