उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवसर पर होने वाली छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है। राज्य में अब पहले की तरह 24 नवंबर को नहीं, बल्कि 25 नवंबर (मंगलवार) को अवकाश रहेगा। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 25 नवंबर को बंद रहेंगे।
प्रमुख सचिव मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आमतौर पर 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार विशेष परिस्थितियों के चलते छुट्टी को एक दिन आगे बढ़ाकर 25 नवंबर किया गया है।
सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार—
-
सभी सरकारी स्कूल
-
सभी प्राइवेट स्कूल
-
कॉलिज व विश्वविद्यालय
-
सरकारी विभागों के कार्यालय
-
व अन्य शिक्षण संस्थान
25 नवंबर को पूर्णत: बंद रहेंगे।
छात्रों और कर्मचारियों में निराशा
छात्रों और कर्मचारियों के बीच छुट्टी बदलने को लेकर थोड़ी निराशा भी देखी गई।
दरअसल, 23 नवंबर रविवार होने से, यदि 24 नवंबर को अवकाश रहता, तो लोगों को लगातार दो दिन की छुट्टी मिल जाती।
लेकिन तारीख बदलने के कारण अब यह संभावित “लॉन्ग वीकेंड” नहीं बन सका।
कई कर्मचारियों और छात्रों ने कहा कि छुट्टी आगे बढ़ने से उनकी योजना प्रभावित हुई है, वहीं सरकार का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक आवश्यकता और निर्णय प्रक्रिया के बाद किया गया है।