अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को आगरा पहुंचे और विश्वविख्यात ताजमहल का दीदार किया। दोपहर करीब 1:30 बजे विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक पांच सितारा होटल पहुंचा, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया। इसके बाद वे करीब 2:45 बजे ताजमहल पहुंचे।
ट्रंप जूनियर के साथ उनकी मित्र बेटिना एंडरसन, उनका एक दोस्त और उसकी महिला मित्र भी मौजूद थीं।
ताजमहल परिसर में प्रवेश के बाद उन्होंने स्मारक के इतिहास, निर्माण प्रक्रिया, पच्चीकारी और इस्तेमाल हुए पत्थरों को लेकर गाइड नितिन सिंह से कई सवाल पूछे।
‘डायना बेंच’ पर फोटो खिंचवाते समय चौंके ट्रंप जूनियर
ताजमहल पहुंचकर ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन ने प्रतिष्ठित डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं।
जब गाइड ने इस सीट को ‘डायना सीट’ कहने का कारण बताया—कि वर्षों पहले ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने यहीं बैठकर फोटो खिंचवाई थी—तो ट्रंप जूनियर कुछ क्षण के लिए चकित रह गए।
बेटिना लाल रंग की वेस्टर्न ड्रेस में थीं, वहीं ट्रंप जूनियर सफेद आउटफिट में नजर आए।
मरमुज्ज निर्माण, मजदूरों और पच्चीकारी को लेकर सवाल पूछे
गाइड के अनुसार, ट्रंप जूनियर ने पूछा—
-
ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा?
-
इसमें कितने मजदूरों ने काम किया?
-
सफेद संगमरमर कहां से लाया गया था?
उन्होंने परिसर में मौजूद फाउंटेन सिस्टम को भी बारीकी से देखा और भूमिगत जल प्रबंधन प्रणाली के बारे में जानकारी ली।
“अगली बार बच्चों को भी लाऊंगा” — ट्रंप जूनियर
टूर के दौरान ट्रंप जूनियर ने कहा कि वे इस बार एक शादी में शामिल होने भारत आए हैं, लेकिन जल्द ही अपने बच्चों को ताजमहल दिखाने एक बार फिर आगरा आएंगे।
गौरतलब है कि फरवरी 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ ताजमहल देखने आए थे।
जामनगर के लिए रवाना, सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा
ताजमहल भ्रमण पूरा करने के बाद ट्रंप जूनियर एवं उनके साथी विशेष विमान से जामनगर के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने ताजमहल परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सराहना की।